जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्य शैली से नाराज सदस्यों ने बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ लामबंद होकर डीएम से शिकायत किया है। वर्तमान में जिले में मौजूदा सदस्यों की कुल संख्या 26 है,जिसमे से करीब 21 जिला पंचायत सदस्यों ने वर्तमान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ है। उन्होंने हस्ताक्षरित ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि उनके मनमाने रवैये से सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ अनदेखी हो रही है।
इससे नाराज होकर आज उनके जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी डीएम को ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया कि कूट रचित तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कराकर अविश्वास के लिए नापाक साजिश रच रहें हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम सुजीत कुमार ने 2 अगस्त को हस्ताक्षर मिलाने की तारीख को मुकर्रर की है।
ये भी पढ़ें: UP: घाघरा सरयू नदी खतरे के लाल निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर, बाढ़ की चपेट में कई गांव