एनआईटी राउरकेला में सबसे अधिक नौकरी की पेशकश देखी गई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला को शैक्षणिक वर्ष में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान सबसे अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले. जानकारी के मुताबिक एनआईटी राउरकेला को कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान 330 से अधिक कंपनियों से कुल 1534 नौकरी के प्रस्ताव मिले।

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 24 छात्रों ने 50 लाख रुपये से अधिक का पैकेज हासिल किया. इसके अलावा 8 छात्रों को 52.89 एलपीए का ऑफर मिला. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार का औसत प्लेसमेंट देखें तो सीटीसी 2021-2022 में 11.15 एलपीए से बढ़कर 2022-2023 में 12.95 एलपीए हो गई. यह पिछले वर्ष के मुकाबले 16% से भी ज्यादा है.

bahis casinodeneme bonusu veren siteler