इन बार वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में होगा। जिसके लिए शेड्यूल (World Cup 2023…
इन बार वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में होगा। जिसके लिए शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) का भी ऐलान हो चुका है। वहीं इस विश्व कप से पहले भारत साल 2011 में भी मेजबानी कर चुका है। लेकिन आगामी विश्व कप से पहले भारतीय फैन्स के बड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में समुद्र किनारे फुटबॉल खेलते हुए नजर आए Hardik Pandya- देखें फोटो
बता दें कि भारत के लिए वर्ल्ड कप 2011 की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले जहीर खान वर्ल्ड कप 2023 में एक्शन में दिखाई देंगे। वहीं अब फैन्स के जहन में ये सवाल उठ रहा होगा संन्यास ले चुके ज़हीर किस अंदाज में टूर्नामेंट में दिखाई देंगे। तो आइए हम बता देते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके जहीर खान अब कमेंट्री की दुनिया में कदम रखने वाले है।
कई मुकाबलों में कर चुके हैं कमेंट्री
गौरतलब है कि ज़हीर खान ने इससे पहले भी कई मैचों में कमेंट्री की है। जिससे पता चलता है की उन्हें कमेंट्री का अनुभव भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिओ सिनेमा ने उनको वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री करने के लिए बोला है और अगर जहीर खान जिओ सिनेमा के ऑफर को अपना लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि अभी जहीर खान ने और जिओ सिनेमा ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ज़हीर खान को अपने समय में खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 309 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 92 टेस्ट, 200 वनडे और 12 टी-20 मैच शामिल है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख बदलेगी
जय शाह ने यह भी घोषणा की कि कार्यक्रम में बदलाव पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला एक अलग तारीख पर खेला जाएगा, जबकि विश्व कप के कार्यक्रम में कुछ अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने भारत बनाम पाकिस्तान जैसा हाई-प्रोफाइल मैच आयोजित न करने की सलाह दी थी क्योंकि नवरात्रि के कारण भीड़ कम होगी। खेल के लिए हजारों यात्रा प्रशंसकों के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।